डोईवाला - स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर डोईवाला बीएसएफ कैंपस में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।ध्वजारोहण के साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने कैंपस में वृक्षारोपण भी किया जिसमें लगभग 250 पौधों का रोपण किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की देश की सेना हमेशा से ही हमारे लिए गौरव की बात रही है आज सीमा प्रहरी के रूप में बीएसएफ देश में बेहतरीन कार्य कर रही है देश के हर सैनिक पर हमें नाज है।
कमांडर महेश कुमार नेगी ने कहा की बीएसएफ सीमा सुरक्षा के साथ ही पर्यावरण प्रहरी के रूप में भी अपनी भूमिका निभा रहा है बीएसएफ द्वारा लगातार कई कार्यक्रम चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम की मुहिम को आगे बढ़ाया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिप्टी कमांडेंट सुनील सोलंकी आर एस भाटी दिनेश चौहान मनोज सुंद्रियाल पी के जोशी पवन पवार एके रतूड़ी आदि शामिल रहे।