उत्तरकाशी- उत्तराखंड आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक, पुरोला उत्तरकाशी में प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री की उपस्थिति में की गई।
जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। सुशीला खत्री ने बताया कि पिछले दिनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रति निधि मंडल मुख्यमंत्री से व विभागीय मंत्री बाल विकास मंत्री से मिला और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया, कि विगत कई वर्षो से राज्य सरकार द्वारा आंगनवाड़ी के मानदेय मैं कोई बड़ोंत्तरी नहीं की गयी ,ज़ब कि करोना काल मैं आंगनवाड़ी ने फ्रंट वर्कर बन कर अपनी मुख्य भूमिका निभाई हैं, विश्वसनीय सूत्रो से पता चला हैं कि केवल हजार रूपये ही बढ़ाये जाने पर विचार हो रहा हैं , जो कि बड़ा खेद का विषय हैं, और उसके साथ मुख्यमंत्री ज़ी को अवगत कराया कि हर साल होली, दीपावली , रक्षाबंधन पर घोषणा हो जाती हैं कि बोनस दिया जायेगा तोफा दिया जायेगा, लेकिन आज तक, आंगनवाड़ी को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई, ये भी राज्य के लिए शर्मनाक विषय हैं, और गरीब महिलाओ के साथ हर साल ऐसा मज़ाक किया जाता, अंत मैं मंत्री ज़ी को अवगत कराया कि अचार सहिता से पहले प्रमोशन के पदों को भरा जाय , और उम्र सीमा हटाने के साथ पुनः विज्ञप्ति जारी कर दी जाय, इसके साथ मंत्री ज़ी को अवगत कराया कि आंगनवाड़ी का हर माह फंड से जो पैसा कटता हैं हमारे पास उसका कोई रिकॉर्ड नहीं हैं, और ज़ब बहने रिटायर्ड होती हैं तो बहनों को ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं , फिर भी धनराशि प्राप्त नहीं होती, इसके साथ आंगनवाड़ी को अपने जीवनयापन हेतु अंशदाई पेंसन की व्यवस्था की जाय,मिनी कार्यकर्त्ता के साथ भेदभाव हो रहा हैं, उसको भी उतना ही कार्य करना पड़ रहा हैं जितना एक पूर्ण केंद्र की आंगनवाड़ी करती हैं लेकिन उसको मानदेय ना के समान मिलता हैं,
उपयुक्त विन्दुओं कुछ विन्दुओं पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ज़ी ने कुछ विन्दुओं को विचाराधीन रखा हैं,और आश्वासन दिया हैं की हम हर संभव प्रयास करेंगे कि आंगनवाड़ी के लिए हम कुछ अच्छा कर सके!
बैठक मैं सम्मलित का सुशीला खत्री, सुनीता भट्ट, सीमा सोनी, मनिता, मीना, एवं अन्य आंगनवावाडिया उपस्थित थीं,