पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए लायंस क्लब ने की शुरुआत

डोईवाला :- आम जनता की लगातार मदद  करता आ रहा लायंस क्लब पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को भी आगे बढ़ा रहा है इसी के तहत लायंस क्लब के सदस्यों ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया


साथ ही धर्मस्थलों की पवित्रता और प्राकृतिक स्वरुप को संजोय रखने के उद्देश्य से लायंस क्लब द्वारा मनइच्छा देवी के मंदिर में फलदार और धार्मिक महत्व के पौधे लगाये गये।


 लायंस क्लब डोईवाला की टीम ने   नरेंद्रनगर बाईपास पर स्थित मनइच्छा देवी के मंदिर मैं पहुंचकर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया।


लायन चंद्रमोहन कोठियाल ने कहा कि मनइच्छा देवी रानीपोखरी न्याय पंचायत सहित डांडी, बड़कोट सहित कई गांवों की कुलदेवी हैं।


उनकी प्रतिष्ठित पिंडी पांच सौ वर्षों से भी अधिक समय से यहां विराजमान है।


हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने धार्मिक स्थलों के प्राकृतिक रूप को सहेजकर रखें।इसीलिए हम यहां फलदार और धार्मिक महत्व के पौधे लगा रहे हैं।


लायन जसबीर सिंह ने बताया कि प्रकृति और मानव का अनूठा नाता है।लायंस क्लब डोईवाला इस पौधरोपण के माध्यम से प्रकृति और मनुष्य के संबंध को और प्रगाढ़ करने का काम कर रहा है।


मनइच्छा मंदिर के आस-पास आम,पीपल,आंवला,नीम,कटहल,नीम्बू ,गुड़हल आदि के डेढ़ सौ से अधिक पेड़ लगाये गये।


इस कार्यक्रम में लायन सी एम कोठियाल, लायन एस पी रावत, दीपाकंर बागडी,जसबीर सिंह,अनिल पाल,दया राम पाल, शेर सिंह पाल, लायन पवन वर्मा, पी डी नौटियाल, भोला सिंह, रंजन मलहोत्रा, संजय बजाज, उमेश जौहर, नरेन्द्र चौहान ने पौधरोपण किया।