श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह संम्पन्न

सेकड़ो लोगो ने शामिल होकर बढ़ाया उत्साह 



डोईवाला -  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।



 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं, संसाधनों की कमी नहीं है बस कमी थी जुनून की, लगन की। उत्तराखंड के युवा पत्रकारों का जोश और लगन देखकर लगता है कि आने वाले दौर में उत्तराखंड के युवा देश भर में पत्रकारिता को नया आयाम देंगे। पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है एक पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाता है । उन्होंने कहा है कि लोगों की जन भावना अपनी कलम एवं समाचार चैनल के द्वारा समाज के सामने लाने में भी पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।



 वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लगातार प्रदेश में सर्वांगीण हित के लिए अपनी भागीदारी दे रहा है। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों से अपील करते हुए कहा है कि बिना भेदभाव, जातिवाद  किए बगैर भारत के संविधान के दायरे में रहकर देश के उत्थान के लिए कार्य करें ताकि अपना प्रदेश दिनों दिन प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें।


वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री हेमा पुरोहित ने श्रमजीवी पत्रकारों को शपथ ग्रहण की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की


 इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा. जिला अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री दीपक जुयाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री हेमा पुरोहित प्रवीण पुरोहित सागर मनवाल , संरक्षक राजकुमार अग्रवाल,संरक्षक महेन्द्र चौहान    अनिल मित्तल, मोहित कुमार, अध्यक्ष जावेद हुसैन महामंत्री संजय राठौर,  आशिफ हसन नवीन बड़थ्वाल पारस गुप्ता ओमकार  ऋतिक अग्रवाल सभासद मनीष धीमान संजय खत्री सभासद ईश्वर रौथान सभासद संदीप नेगी मनोहर सिंह नेगी नितिन  बड़थ्वाल दिनेश सजवान गुरिंदर सिंह बोबी किसान नेता उमेद बोरा कोमल देवी रीता नेगी रविंद्र सोलंकी राजवीर खत्री  राजेंद्र तड़ियाल गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नॉटियाल

गोपाल शर्मा संगीता तोमर सोनी कुरैशी अजय सैनी आदि शामिल रहे।


वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में उत्कृष्ट  कार्य करने पर  ये हुए सम्मानित- उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ग्राम प्रधान दमयंती रावत चिकित्सा अधीक्षक डॉ के एस भंडारी वन क्षेत्राधिकारी एन एल डोभाल क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक साह पूर्ति लिपिक गोकुल रमोला, वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा वरिष्ठ पत्रकार हरीश कोठारी,

सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह   भाजपा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी सुंदर लोधी वरिष्ठ नेत्री आशा सेमवाल अर्चना थापा पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह भारत भूषण कौशल मनीष उपाध्याय अंजू डबराल बाल विकास परियोजना अधिकारी डोईवाला, स्वाती सैनी ए एन एम स्वास्थ विभाग, गीता राणा आशा वर्कर आदि को सम्मानित किया गया।