विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने तालाबंदी कर जताया आक्रोश

डोईवाला/रायपुर- आज विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान संगठन रायपुर द्वारा खंड विकास कार्यालय रायपुर में तालाबंदी की व धरना देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया साथ ही मुख्यमंत्री उत्तराखंड  को खंड विकास अधिकारी रायपुर के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित किया।


 ग्राम प्रधान संगठन रायपुर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मेलवान ने ज्ञापन के माध्यम से  12 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में अवगत कराया गया है।जिसमे  ग्राम प्रधानों ने मुख्य रूप से ग्राम पंचायत में संचालित की जा रही सीएससी का भुगतान पंचायत के द्वारा किए जाने के आदेश को वापस करने, 15 वे वित्त में हो रही भारी कटौती पर शीघ्र रोक लगाने, 73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू करें ,ग्राम प्रधानों का मानदेय पन्द्रह सो  से बढ़ाकर दस हज़ार किया जाए व पांच हज़ार  मासिक पेंशन के रूप में दी जाए, मनरेगा के कार्य दिवस प्रति परिवार 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन प्रतिवर्ष किया जाए, ग्राम पंचायतों में जेई एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति शीघ्र की जाए, ग्राम विकास विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग का पूर्व की भांति एकीकरण किया जाए, विधायक निधि सांसद निधि को आधार मानते हुए ग्राम पंचायतों को भी ₹500000 प्रति वर्ष ग्राम पंचायत निधि की व्यवस्था की जाए, ग्राम पंचायत देवीय आपदा में कार्य कर सके ग्राम पंचायत में किस विभाग द्वारा किए जाने वाले विकास कार्य एवं अन्य कार्य पंचायत की खुली बैठक का प्रस्ताव अनुमति को अनिवार्य किया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को अतिशीघ्र धनराशि दी जाए, कोरोना संक्रमण के कारण ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाया जाए ।


ग्राम पंचायत संगठन की जिला मीडिया प्रभारी रेखा बहुगुणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों के हित में उचित निर्णय नहीं होने पर मजबूरन प्रदेश प्रधान संगठन पूरे प्रदेश के समस्त विकास खंडों में प्रधान गण धरना प्रदर्शन के साथ सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


धरना प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान संगठन रायपुर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मेलवान, जिला मीडिया प्रभारी ग्राम प्रधान संगठन रायपुर रेखा बहुगुणा सहित विभिन्न ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।