डोईवाला- देहरादून कचहरी परिसर में राज्य आंदोलनकारियो की एक महत्तवपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें आंदोलनकारियो से संबंधित समस्याओं के सन्दर्भ में विचार विमर्श किया गया। व जल्द समस्याओं का समाधान ना होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई जिसमें मुख्यमंत्री आवास का घेराव व राजभवन के घेराव का निर्णय लिया गया।
केंद्रीय संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि सरकार लगातार राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा करती आई है हमेशा राज्य आंदोलनकारियों की जायज मांगों पर भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है जिस कारण राज्य में उनके सामने काफी समस्या उत्पन्न हो रही है इसीलिए राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलन का मन बनाया है और यदि सरकार ने जल्द ही इस पर कोई निर्णय नहीं लिया तो राज्य आंदोलनकारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे
बैठक में मुख्य रूप से राज्य आंदोलनकारियों के केंद्रीय संरक्षक धीरेंद्र प्रताप , कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी, पूर्व अध्यक्ष रविंदर जुगरान, जगमोहन सिंह नेगी ,प्रदीप कुकरेती, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार विशंभर दत्त बौठियाल जिला अध्यक्ष चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति, रामलाल खंडूरी, अंबुज शर्मा ,अरुणा थपलियाल, देवी प्रसाद व्यास, मोहन खत्री समेत राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे।