देहरादून- भारतीय जनता पार्टी देहरादून जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया की श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर जिला देहरादून के सभी 17 मंडलों के सभी बूथों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिला अध्यक्ष शमशेर पुंडीर ने मसूरी मंडल के धनोला बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के त्याग तपस्या और बलिदान विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में कार्यकर्ताओं के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन को बलिदान किया है उनके सर्वोच्च बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता और धारा 370 हटा कर प्रधानमंत्री मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया है।
वहीं दूसरी ओर विकास नगर के बूथ नंबर 82 पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने वृक्षारोपण कर सफाई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
विभिन्न मंडलों के सभी बूथों पर आयोजित कार्यक्रम में जिला महामंत्री अरुण कुमार मित्तल, सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, वीर सिंह चौहान, राजेश जुगलान, पंकज शर्मा, शरद रावत, नीरज चौहान, सुमन काशव, विनोद कश्यप, अमित डबराल, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार राज, राजेंद्र मनवाल, दिनेश सती, गणेश रावत, अरविंद चौधरी, अनुज गुलेरिया, गौरव चावला ,दिनेश कौशिक, दातारामशर्मा, सुखदेव फर्स्वाण, नवीन रावत, नरेंद्र रावत, ममता नयाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया