भाजपा नेत्री ने किया टीवी पत्रकारों का सम्मान

 डोईवाला


कोरोना काल का खतरा लगातार कम हो रहा है तो वही लगातार कोविड के केस ने भी गिरावट आने से आम जन में राहत है।


कोविड काल में समाज सेवा करने वालों के जज्बे में कही कोई कमी नहीं आ आई हैं

अभी भी लोग कोरोना के खतरें को देखते हुए एक दूसरे की मदद करने में लगे है।

डोईवाला की वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती सरिता जोशी ने कोविड काल में बढ़ चढ़ कर समाज सेवा की है और अभी भी वह दूसरों की मदद करके कोरोना से बचाने के लिए मदद कर रही हैं।

फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में पत्रकारों के काम की सराहना करते हुए भाजपा नेत्री ने उत्साह वर्धन किया।

आज डोईवाला में उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के प्रभारी राजकुमार अग्रवाल, पवन सिंघल, संजय अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल, जावेद, ओमकार, आसिफ, महेंद्र चौहान को भाजपा नेत्री सरिता जोशी ने मास्क और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया।

भाजपा नेत्री सरिता जोशी ने कहा की कोविड काल में जान की बाजी लगा कर हर अपडेट से शासन प्रशासन के साथ आम जनता को पत्रकारों ने रूबरू कराया हैं इसलिए फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में सभी पत्रकारों को सम्मानित करने के साथ ही इनकी मदद के लिए प्रयास करने की बात भी कहीं।