डोईवाला- हमेशा आमजन को सच्चाई से रूबरू कराने वाले देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार संघ ने आज उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के बैनर तले उत्तराखंड एसडीआरएफ मुख्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया व आमजन से भी एक पौधा अवश्य लगाने व उसके संरक्षण की अपील की है उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के प्रभारी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण में सभी को एक साथ मिलकर आगे आना होगा तभी हम लगातार जो पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है उसको बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे उन्होंने कहा कि सबसे आसान तरीका वृक्षारोपण ही है उससे हम पर्यावरण को हरा भरा बनाने के साथ ही वायु प्रदूषण को रोकने में भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते है।
वरिष्ठ पत्रकार जावेद हुसैन एवं महेंद्र चौहान ने कहा कि लगातार जिस तरह से वनों का दोहन हो रहा है उससे प्रकृति का संतुलन भी लगातार बिगड़ता जा रहा है इसलिए इसको बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा जिससे हम आने वाली पीढ़ी को एक सुखद और स्वस्थ वातावरण दे पाएंगे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीआरएफ से निरीक्षक संजय रौथान, पत्रकार राजकुमार अग्रवाल जावेद हुसैन महेंद्र सिंह चौहान संजय राठौर आसिफ अली ओंकार सिंह रितिक अग्रवाल पारस गुप्ता आदि मौजूद रहे।