हरिद्वार में कल सत्याग्रह करेंगे धीरेन्द्र प्रताप

देहरादून - 

राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और एसपी सिंह इंजीनियर कल सोमवार को हर की पैड़ी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बलात्कार के आरोपी विधायक सुरेश राठौड़ को हरिद्वार में पवित्र मां गंगा पूजन में शामिल किए जाने और उनके हाथों दुग्ध अभिषेक किए जाने के विरोध में व मां गंगा के अपमान और राज्य की मातृशक्ति के अपमान के विरोध में कल प्रातः 11:30 हर की पैड़ी पर मां गंगा का दुग्ध अभिषेक करके मंत्रोच्चारण के बीच में ,मां पवित्र गंगा अपमान के विरोध में सत्याग्रह करेंगे ।



धीरेंद्र प्रताप और एसपी सिंह इंजीनियर ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने इस कृत्य के लिए राज्य की एक करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए उन्होंने कहा कि भगवान राम का नाम लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता यह नहीं जानते कि भगवान राम ने एक साधारण व्यक्ति के द्वारा उन पर आरोप लगाने पर मां सीता तक का परित्याग कर दिया था और मां सीता को परीक्षा देनी पड़ी थी यदि हम इस बात का समर्थन नहीं करते परंतु राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भाजपा आदर्शों का या तो बयान करना छोड़ दें यह उसे ऐसे कर्तव्य से इतिश्री करनी चाहिए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य के निर्माण करने वाले तमाम आंदोलनकारी भाजपा के इस कृत्य से आहत हैं और इसीलिए रविवार को कांग्रेस और आंदोलनकारी मुख्यमंत्री के इस कृत्य के विरोध में पवित्र हर की पैड़ी पर सत्याग्रह करेंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे।