सभासद व वन विभाग के सहयोग से सड़क का हुआ सुधारीकरण

डोईवाला - काफी लंबे समय से वन  क्षेत्र में आने वाली सड़क के ना बनने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी बरसात में तो पानी भर जाने से इस सड़क का उपयोग कर रहे ग्रामीणों के सामने काफी परेशानियों आ जाती थी जिसको लेकर सभासद नरेश मनवाल व भाजपा नेता ललित जायसवाल के साथ ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के रेंजर नत्थीलाल डोभाल से सड़क के सुधारी करण की मांग की 


इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री को भी ग्रामीण ज्ञापन देकर इस सड़क के सुधारी करण की मांग कर चुके हैं वन विभाग के रेंजर नत्थी लाल डोभाल ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए तत्काल ही ग्रामीणों को मिट्टी उपलब्ध कराकर सड़क में बने गड्ढे व जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलवाई इसके बाद ग्रामीण अब आराम से इस सड़क मार्ग पर आवागमन कर पाएंगे इसको लेकर सभासद नरेश मनवाल व भाजपा नेता ललित जायसवाल ने वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल का आभार भी व्यक्त किया।



आपको बता दे कि नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में सेन चौकी से भंडारी चौक तक रोड की हालत काफी खराब थी इस बीच वार्ड नंबर 4 के सभासद नरेश मनवाल एवं स्थानीय लोग द्वारा थानों के रेंज अधिकारी न डोभाल जी से बात की गई थी। 


स्थानीय ग्रामीणों की मांग है की जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जाए क्योंकि बरसात में स्थानीय ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क सुधारीकरण के दौरान  वन दरोगा इंद्र डोभाल फॉरेस्ट गार्ड अमित चौहान सभासद नरेश मनवाल ललित जायसवाल दीदार सिंह रावत पवन सिंह कमल सिंह तमाम स्थानीय लोग उपस्थित रहे।