नशाखोरी व भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने को सभासद मुखर

डोईवाला - डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला अठुरवाला जौलीग्रांट केशवपुरी सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार नशाखोरी एवं भिक्षावृत्ति के चलन को बढ़ने से रोकने के लिए आज नगर के सभासद उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान से मिले और उनसे कार्यवाही की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।



 सभासद संदीप नेगी ने कहा कि क्षेत्र में सपेरा बस्ती से लगातार खुलेआम नशा बेचा जा रहा है साथ ही भिक्षावृत्ति के धंदे में भी नाबालिगो को उतारा गया है जिनके कारण लोगों को नाजायज परेशान होना पड़ता है साथ ही नशाखोरी बढ़ने से क्षेत्र के युवा गलत मार्ग पर जा रहे हैं जिससे कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य खतरे में है।


 सभासद ईश्वर रौथान ने कहा कि पूर्व में कई बार पुलिस के साथ अभियान चलाया गया है लेकिन उसके बावजूद भी नशाखोरी कम नहीं हो रही और नशा को बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं पुलिस को इन पर ठोस और सख्त कार्रवाई कर रोक लगानी चाहिए



 

सभासद प्रदीप नेगी ने कहा कि क्षेत्र में नशा बेचने वालों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही बस्ती क्षेत्र में अवैध रूप से रहने व चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए ।


 सभासद हिमांशू राणा व बलविन्दर सिंह ने कहा कि प्रशासन इस और कोई कार्यवाही नही करता तो सभी जनप्रतिनिधि आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।

प्रतिनिधि मंडल में सभासद ईश्वर रौथाण सभासद हिमांशु राणा सभासद संदीप सिंह नेगी,सभासद  प्रदीप सिंह,सभासद बलविंदर सिंह शामिल रहे।