डोईवाला- वन विभाग के थानों रेंज अंतर्गत नकरौंदा में आज पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वयं वृक्षारोपण के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के माध्यम से आज भी 600 पेड़ों को लगाया गया जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों ने भी पौधों का रोपण किया और सैकड़ों पेड़ आज नकरौंदा में रोपित किए गए। साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओ की समस्याओं को भी सुना ।
आपको बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत लगातार पूरे प्रदेश मैं वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर रहे है साथ ही अन्य लोगो को भी प्रेरित कर रहे है। उनकी इस मुहिम को व्यापक जन समर्थन भी मिल रहा रहे।
डीएफओ राजीव धीमान ने कहा कि वन विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के साथ साथ अन्य माध्यमों एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर भी वृक्षारोपण कर रहा है जिसमें लाखों पेड़ अब तक लगाए जा चुके हैं साथ ही उनके संरक्षण के लिए भी वन विभाग लगातार कार्य कर रहा है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, डीएफओ राजीव धीमान, थानों रेंजर नत्थी लाल डोभाल डिप्टी रेंजर गगनदीप गमाल सिंह सतीश पोखरियाल इंदर सिंह माधव पवार राकेश कंडवाल सुनील भट्ट राजेंद्र पवार नीरज कुमार अमित कुमार बृजमोहन बिशन सिंह सोलंकी रघुवीर सिंह सहित पार्षद अजेयता पंवार स्वाति डोभाल विनोद कुमार प्रशांत खरोला अशोक राज पवार सचिन क्षेत्री आदि मौजूद रहे।