डोईवाला - भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी के निर्देश पर जिला देहरादून के सभी 17 मंडलों में संगठन को मजबूत करने व संगठन के कार्यों को सुचारु व सुव्यवस्थित रूप से संचालन करने हेतु मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
जिसमे नीरज चौहान को त्यूणी मंडल का का प्रभारी बनाया गया है जबकि अमित डबराल की चकराता मीता सिंह को सहिया, विनोद कश्यप को कालसी ,सुदेश कंडवाल को विकास नगर( शहर), घनश्याम सिंह नेगी को विकासनगर (ग्रामीण) इसके साथ ही हरबर्टपुर में विक्रम नेगी, सहसपुर में पंकज शर्मा, शिवालिक में वीरेंद्र चौहान, सुद्धो वाला में अरुण मित्तल, मसूरी में संजय व्यास, डोईवाला में वीर सिंह चौहान, रानीपोखरी में राजा राम शर्मा, माजरी में राजेश जुगलान, ऋषिकेश में संपूर्ण सिंह रावत, वीरभद्र में मनीष नैथानी, श्यामपुर में शरद रावत को मण्डल प्रभारी नियुक्त किया गया है।