डोईवाला- विधानसभा डोईवाला के अंतर्गत ग्राम सभा दुधली के मोहम्मदपुर बड़कली में सुसवा नदी में पिछली बरसात के बाद भूमि कटाव व ग्रामीणों के घर बचाने के लिए बनाए गए लगभग सवा दो करोड़ से बने पुशते पहली बरसात भी नही झेल पाए और टूटने लग गए है। पुश्ते टूटने की मुख्य वजह पानी का एक तरफ बहाव होना बताया जा रहा है जिस कारण भूमि कटाव होने से पूछता टूटने लगा है
आपको बता दें कि इस पुश्तों के निर्माण के समय ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे मौके पर मौजूद निवर्तमान अधिशासी अभियंता ने काम को बेहतर बताया था लेकिन इस पहली बरसात में ही पुश्ते कि निर्माण कार्यो की पोल खोल कर रख दी है तो वही ग्रामीणों की वर्षों की मांग के बाद बने पुश्ते के पूरे टूटने का डर सताने लगा है और उन्हें अपने घरों पर भी खतरा मंडराते दिख रहा है ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने निर्माण की जांच की मांग की है साथ ही और अधिक नुकसान ना हो इसके बचाव के लिए भी तत्काल ही कार्य शुरू करने की मांग की है।
पूर्व ग्राम प्रधान कमल थापा ने पुश्ता निर्माण के दुरुस्ती करण की भी मांग की है साथ ही कहा है कि और अधिक नुकसान ना हो उसके भी इंतजाम जल्द से जल्द किया जाए।
तो वहीं सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता कुशवंत सिंह चौहान ने बताया कि ठेकेदार को बरसात से पहले ही कार्य के दुरुस्तीकरण के निर्देश दिए गए हैं साथ ही नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है उन्होंने कहां कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।