डोईवाला - सावन के पवित्र त्यौहार एवं ईद को लेकर आज उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान व सीओ डोईवाला ने ब्लॉक सभागार में मंदिर के पुजारियों एवं मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की व आगामी त्यौहारों में कोविड़ गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की है।
उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि मंदिरों में सावन के त्योहार में अधिक भीड़ ना लगाते हुए कोविड-19 का पालन करें साथ ही ईद के दिन नमाज अपने घर में ही पढ़े मस्जिद में सिर्फ 5 लोगों को ही ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति होगी इसके अलावा कुर्बानी भी सामुहिक रूप से नही की जाएगी उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी कार्य ना करें कि जिससे किसी को परेशानी हो उन्होंने कहा कि कोविड-19 का शत-प्रतिशत पालन अनिवार्य है और प्रशासन इस पर लगातार नजर रखेगा ।
सीओ डोईवाला प्रमोद घिल्डियाल ने कहा कि सभी लोग त्योहारों में नियमों का पालन कर शांतिपूर्ण त्यौहार मनाए यदि कहीं पर नियमों की अनदेखी पाई जाती है तो उन पर विधिक कार्यवाही करने में पुलिस पीछे नहीं हटेगी इसीलिए उन्होंने अपील की कि सभी लोग शांति पूर्वक गाइडलाइन का पालन करते हुए ही त्यौहार मनाए।
बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण सिंह नेगी उप निरीक्षक विक्रम सिंह नेगी उप निरीक्षक अजय रावत उप निरीक्षक विनोद कुमार देवेंद्र नेगी सभासद अब्दुल कादिर राम विष्णु पांडे देवेंद्र नौटियाल अशरफ अली रईस अहमद सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।