थानो बडासी पुल के कुछ पुस्ते ढहे,, घटिया निर्माण पर कब होगी कार्यवाही

 देहरादून। रायपुर थानो मार्ग पर बड़ासी पुल के एक कोने का पुस्ता टूट गया है। जिससे बड़ी गाड़ी जाने के लिए मार्ग अवरुद्ध है। छोटी कार के लिए मार्ग खुला हुआ है। 


मौके पर चौकी प्रभारी मालदेवता मौजूद है।आपको बता दे कुछ साल पहले भी इसका निर्माण हुआ था ऐसे में एकाएक पुल का एक हिस्सा टूट जाने से सवाल खड़े होते है कि आखिरकार इस पुल के निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि पुल कुछ सालों में ही टूटने लगे आखिर घटिया निर्माण करने वालों कब होगी बड़ी कार्रवाई जिससे आगे कोई ऐसी गलती ना करें।