डोईवाला/रानीपोखरी- रानीपोखरी न्यायपंचायत के ग्राम सभा लिस्ट्राबाद में बदहाल सड़को से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण उन्हें अपने रोजमर्रा के कार्यो में भी काफी परेशानियां आ रहींहै ।
आपको बता दें कि ग्रामीणों के अनुसार विगत 15 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी आज तक इन की सड़कों का नवीनीकरण नहीं हो पाया है खासकर बरसात के दिनों में तो यह सड़कें नदियों के समान हो जाती हैं जिन्हें पार कर पाना भी ग्रामीणों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होता है अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी पिछले 15 वर्षों से इस क्षेत्र में सड़कों का नवीनीकरण नहीं हो पाया है जिस कारण ग्रामीण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
आज पंचायत घर लिस्ट्राबाद में वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन के बाद जब इन सड़कों की हालत देखी तो यहां के ग्रामीणों ने अपनी आपबीती बताई उनकी समस्या पर रानीपोखरी न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुधीर रतूडी ने बताया कि अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया गया है इस पर अभी कार्यवाही होनी बाकी है अधिकारियों को चाहिए कि यहां की समस्या को देखते हुए बरसात से पहले यहां सड़कों का निर्माण किया जाए जिससे कि यहां के लोगों को भी डोईवाला के विकास से जोड़ा जा सके।
तो वहीं ग्रामीण वीर सिंह और अनिल खत्री ने बताया कि सालों से सड़क बनने की मांग की जा रही है परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है उन्होंने मीडिया के माध्यम से ही कार्यवाही करवाने की मांग की है साथ ही कहा है कि बरसात के दिनों में यह सड़के नाव चलाने लायक हो जाती हैं जिसे पार करना छोटे बच्चों के लिए भी काफी मुश्किल हो जाता है और यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती हैं उसके बावजूद भी सड़क न बन पाना समझ से परे है उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने की मांग उठाई है। सड़क का निर्माण न होने पर आगे आंदोलन की भी चेतावनी दी है।