सेनिको के सम्मान में नही आने देंगे कमी - त्रिवेन्द्र

 डोईवाला - पूर्व मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत रानीपोखरी नागाघेर में निर्माणाधीन सैनिक मिलन केन्द्र का निरीक्षण कर सैनिकों की समस्याओं को सुना, उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में कोई कमी नही आने  दी जायेगी, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में सैनिक सैन्य धाम बनाए जाने का उदाहरण पेश किया ।


पूर्व मुख्यमंत्री  ने कहा कि शीघ्र ही डोईवाला में सी एस एस डी केंटीन को खोला जाएगा तथा केंटीन भवन निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं  की जाएगी, भाजपा प्रदेश उपाधयक्ष श्री अनिल गोयल  ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश शुरक्शित हाथो में हे,साथ ही सेना का मनोबल काफी ऊंचा है, इस अवसर पर कर्नल सी एम नोटियाल, बिर्गेडियर संदीप काला, के, भगत सिंह राणा, आनन्द सिंह राणा, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम का संचालन सेन सिंह पंवार जी ने किया इस अवसर  विनोद कुमार पाल, दीनदयाल तिवारी, सत्यपाल खत्री, कुशाल सिंह रावत, संदीप जयसवाल, प्रेम पुंडीर, सतीश सेमवाल, विक्रम भंडारी, दीवान सिंह रावत, मृगेंद्र चौहान, हरेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, आदि अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।