पत्रकारों को मेडिकल किट बांट संगीता ने बढ़ाया हौसला

डोईवाला - कोरोना महामारी के दूसरे चरण में कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए सक्रिय पत्रकारिता करने वाले डोईवाला  के पत्रकारों को समाजसेवी एवं आदवन समिति की अध्यक्ष संगीता चौहान एवं  सामाजिक कार्यकर्ता  समीर फरासी ने मेडिकल किट का वितरण किया गया जिसमें N 95 मास्क, पल्सऑक्सीमीटर,वेपोराइजर, थर्मामीटर, फेसशील्ड,एवं सेंनेटाइजर, पत्रकारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिए गए।



समाजसेवी संगीता चौहान ने कहा कि  पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और वह लगातार कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार जनता को अच्छी बुरी तमाम खबरें अपनी जान जोखिम में डालकर पहुंचाते हैं लेकिन उन्हीं की सुरक्षा के प्रति कोई ध्यान नहीं देता है इसलिए संस्था द्वारा ऐसे सक्रिय पत्रकारों को मेडिकल किट की वे तमाम चीजें उपलब्ध कराई गई हैं जिससे कि उन्हें सुरक्षा व अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में उनके काम आ सके।


सामाजिक कार्यकर्ता समीर फरासी  ने   कहां की पत्रकार समाज का वो आईना है जो हमें सच्चाई दिखाने का काम करता है कोविड-19 के दौर में भी पत्रकारों द्वारा  बेहतरीन कार्य क्षेत्र में किया गया कई पत्रकार साथी कोविड में ग्रसित  भी हुए लेकिन उसके बावजूद भी वह समाज मे अपनी भूमिका निभाकर निरंतर अपना कार्य करते रहे जोकि सराहनीय है। तो वही सभी पत्रकारों ने समाजसेवी संगीता चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता समीर फरासी को पत्रकार हितों के बारे में ध्यान रखने पर आभार भी व्यक्त किया।