जल संस्थान की मुहिम से सैकड़ों परिवारों की पेयजल किल्लत दूर

डोईवाला- पेयजल का स्तर कम हो जाने के कारण डोईवाला क्षेत्र के कई हिस्सों में हो रही  पेयजल किल्लत के त्वरित समाधान के लिए डोईवाला जल संस्थान द्वारा चांदमारी स्थित एक निजी नलकूप से पेयजल लाइन को मुख्य लाइन में जोड़कर पानी की सप्लाई करने से कई क्षेत्रों की पेयजल किल्लत दूर हो गई है।जिससे कि क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है ।



आपको बता दें कि लगातार बढ़ती गर्मी व जल स्तर के कमी होने के कारण डोईवाला जलसंस्थान स्थित ट्यूबवेल बढ़ती आबादी को पेयजल आपूर्ति करने में नाकाम साबित हो रहा था जिसको लेकर डोईवाला जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए निजी बोरिंग से लाइन जोड़कर लोगों की पेयजल किल्लत का समाधान कर दिया है।

 जिससे कि बद्रीश कॉलोनी प्रेम नगर बाजार हंसुवाला पंचवटी कॉलोनी फ्रेंड्स कॉलोनी एकता कॉलोनी के साथ ही सैकड़ों परिवारों की पेयजल किल्लत को दूर किया गया पेयजल किल्लत का सामना कर रहे क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान के अधिकारियों अपर सहायक अभियंता विनोद असवाल , लाल सिंह रौतेला का आभार भी जताया है।


वहीं दूसरी अपर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि  जल संस्थान द्वारा इस क्षेत्र के लिए ट्यूबवेल  लगाने की योजना है जिसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है और भूमि मिलने के उपरांत क्षेत्र में  नया ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा इसके बाद वर्षों तक इस क्षेत्र को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।