उपेक्षा का शिकार हो रहा थानों स्थित शहीद स्मारक

डोईवाला- डोईवाला विधानसभा के पर्वतीय क्षेत्र थानों न्याय पंचायत अंतर्गत शहीद श्री नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज के बगल में बने हैं शहीद स्मारक की उपेक्षा से स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है।



 आपको बता दें कि यहां थानों क्षेत्र में शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण की मांग लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता करते रहे हैं लेकिन किसी के द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जबकि जिन भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण  न्योछावर कर दिए आज उनकी स्मृति की धरोहर उपेक्षा का शिकार है करोड़ों के विकास कार्य क्षेत्र में होने के बावजूद भी इस अमूल्य धरोहर की ओर किसी का ध्यान नहीं गया जिससे कि स्थानीय नागरिकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है।


 सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह के कृसाली ने बताया की शहीद स्मारक थानों की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है कई बार इस स्मारक के सौंदर्यीकरण करने के संबंध में मांग की गई लेकिन इस और आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है जिन देश के सपूतों ने अपना सब कुछ हमारे लिए अर्पित कर दिया आज उन्ही की स्मृति में बनाये गए  स्मारक उपेक्षा का शिकार है जो कि बेहद ही निंदनीय है। लेकिन अब राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों के इस और कोई ध्यान ना देने के बाद स्थानीय सामाजिक युवाओं ने इसके सौंदर्य करण का बीड़ा उठाया है व जिसके लिए स्थानीय लोग अब आपस में ही धनराशि एकत्र कर इस स्मारक का सौंदर्यीकरण करेंगे जिसकी शुरुआत क्षेत्र के शिक्षाविद जगदीश ग्रामीण ने अपनी ओर से पांच हज़ार की धनराशि प्रदान कर शुरुआत कर दी है कई और लोग भी हैं जो इसके सौंदर्य करण के लिए आगे आ रहे है।