डोईवाला- तहसील प्रशासन ने आज अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुवे खता स्थित सोंग नदी से अवैध खनन करते हुवे यूटिलिटी को पकड सीज कर दिया है।
आपको बता दें कि तहशील प्रशासन को अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही है। हालांकि तहसील व पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर अंकुश लगाए जाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके अवैध खनन पर अंकुश लगाना बड़ी चुनोती बना है।
आज डोईवाला तहसीलदार रेखा आर्या के नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल जयपाल सिंह रावत व खनन विभाग की टीम ने सोंग नदी में छापेमारी अभियान चलाया, जिसमे अवैध खनन करते हुवे एक यूटिलिटी को पकड़ सीज कर दिया गया है। और अवैध खनन एक्ट में कार्यवाही की जा रही है।
इसके अलावा झबरवाला व खेरी व दुधली में सुसवा नदी भी अवैध खनन का खेल जारी है, जिसे रोक पाना प्रशासन के सामने बड़ी चुनोती है। अवेध खनन कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रेखा आर्य, क्षेत्रीय लेखपाल जयपाल सिंह रावत व खनन विभाग की टीम मौजूद रही।