डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

 ऋषिकेश। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर वीरभद्र मंडल भाजपा द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। मौके पर भाजपाइयों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मुखर्जी को नमन किया गया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया गया। 



मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी की अध्यक्षता में मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया गया।



इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इनकी जीवन पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह एक महा मानव थे जो आजादी के बाद कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का विरोध करते हुए देश में एक प्रधान एक विधान और एक निशान की मांग की एवं कश्मीर में परमिट व्यवस्था का पुरजोर विरोध किया। ये भारतीय जनता पार्टी के समस्त कर कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं जिनकी मार्गदर्शन पर सभी को चलते हुए राष्ट्रवाद की दिशा में प्रेरित रहना है।


इस अवसर पर मंडल महामंत्री एवं पार्षद सुंदरी कंडवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 हटाकर इन्हें अखंड भारत के सपनों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है पर जब तक पाक अधिकृत कश्मीर एवं अक्साई चीन को भारत वापस हासिल नहीं कर लेता है इनका सपना अभी अधूरा है जिसे आने वाले समय में अवश्य पूरा कर लिया जाएगा ।


इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं मंडल उपाध्यक्ष महावीर चमोली, मंडल महामंत्री सुरेंद्र सिंह सुमन, उपाध्यक्ष होमराज गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी बिष्ट, मीडिया प्रभारी अजीत वशिष्ठ, राजेश कोठियाल, गोपाल रावत, रविंद्र शर्मा, विवेक चतुर्वेदी, राहुल कुकरेती, रमेश चंद शर्मा, अविनाश सेमल्टी, पुनीता भंडारी, निर्मला उनियाल, शशि सेमल्टी गीता मित्तल, कस्तूरी चौहान एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।