महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल

 सरकार  के विरोध में की जमकर नारेबाजी



 डोईवाला /नत्थनपुर - प्रदेश के साथ साथ देश भर में बढ़ती महंगाई  के विरोध में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी परवादून (देहरादून) के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पेट्रोल पंप के बाहर बैठकर धरना दिया व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।



 जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हुई है आज आम आदमी कोरोना के साथ-साथ महंगाई से त्रस्त है लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही आज पेट्रोल डीजल गैस के साथ-साथ खाद्य तेल, दालों में बेतहाशा वृद्धि कर सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है रोजगार ठप है आम आदमी को अपना जीवन यापन करना भी मुश्किल हो गया है। बेरोजगारी की दर प्रदेश में शीर्ष पर है काम धंधे चौपट हो गए हैं सरकार का ध्यान सिर्फ चुनाव कराने,  जोड़-तोड़ करने पर है आम जनता की कोई परवाह सरकार को नहीं है।


कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी, जिला महामंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश व देश में पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है महंगाई पर नियंत्रण रखना सरकार के बस पर नहीं है सरकार सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों की बनकर रह गई है आम जनता महंगाई में पीस रही है लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।


 कांग्रेस नेता सागर बिष्ट,वरिष्ठ नेता बुद्ध देव सेमवाल ने कहा कि महंगाई की मार से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार आमजन की सेवा में लगे हैं लेकिन सरकार के लोग अपने कमरों से बाहर नहीं निकल पा रहे आम जनता यह सब देख रही है और 2022 के चुनाव में सरकार को सत्ता से हटाकर सबक सिखाएगी।


प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप  से पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर बिष्ट , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव सेमवाल , नीरज त्यागी , जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आशीष खत्री अनिल नेगी जितेंद्र राहुल परोला राहुल सिद्धार्थ सूरज चौहान संदीप जायसवाल देवेंद्र कंडारी अमनदीप सिंह हरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।