कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।

डोईवाला -  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में जिला कांग्रेस कमेटी परवादून द्वारा आज डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।



 आपको बता  कि कांग्रेस राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है जिसमें पूरे प्रदेश में जगह-जगह रक्तदान शिविर सहित, जरूरतमंदों को खाद्यान्न  व जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई जा रही है।


 रक्तदान शिविर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय युवाओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि इस कोरोना काल में रक्तदान कर युवा अपनी भागीदारी  करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस समय आमजन की सेवा में लगा हुआ है 19 मई से 25 मई तक पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है यह रक्तदान शिविर हम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को समर्पित करते हैं।


कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि आज हुए रक्तदान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस कोरोना काल में आमजन के साथ खड़ा है और उनके उनसे जो भी बन पा रहा है वह आम आदमी तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं किसी मरीज को रक्त की कमी ना हो इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में रक्तदान करने का भी कार्य कर रहे हैं।


रक्तदान शिविर के मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी प्रदेश सचिव सागर मनवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहित उनियाल नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी युवा विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी छात्र नेता अजय रावत ओबीसी अध्यक्ष भारत भूषण कौशल महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती वर्मा  लालचंद शर्मा अमित मनवाल ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट अनिल पाल मनोज नेगी आशीष बिल्जवान सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे