डोईवाला - भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन है के तहत कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी व वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेन्द्र पंवार ने आज थानो स्तिथ शिव मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की उसके उपरांत मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया।
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता इस कोरोना काल में आम जनता की सेवा में लगा हुआ है किसी भी क्षेत्रवासी को कोई दिक्कत ना आए इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है और निरंतर जन सेवा का कार्य कर रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के "सेवा ही संगठन है' के कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान, ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण मास्क सैनिटाइजर का वितरण के साथ खाद्यान्न भी लोगों को मुहैया करा रहे हैं जिससे कि इस महामारी के दौर में उन्हें कुछ राहत दी जा सके इसके अलावा सरकार द्वारा राशन कार्ड पर भी फ्री खाद्यान्न के साथ ही अब चीनी भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि लाखों परिवार इससे लाभान्वित होंगे।