डोईवाला - मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जहां लगातार कोरोना के विरुद्ध जंग में आम आदमी को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं तो वही कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में प्रदेश के पत्रकार जो कि हर अच्छी बुरी खबर अपनी जान पर खतरे में डालकर आम जनता व सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लगभग 15 दिन पूर्व सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीनेशन करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए थे जिसका जिला अधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने भी संबंधित अधिकारियों को पत्रकारों के वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए थे जिस पर जिला सूचना अधिकारी द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों के पत्रकारों की सूची संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी थी।
लेकिन उसके भी कई दिन बीत जाने के बाद भी आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आई जबकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस मामले में काफी गंभीर है और उन्होंने इसी को लेकर पत्रकारों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी वैक्सीनेशन के निर्देश दिए थे लेकिन आज तक उनके आदेशों का डोईवाला में कोई पालन नहीं हो पाया जिससे कि पत्रकारों में भी खासा रोष है तो वहीं उन्हें बिना वैक्सीनेशन के ही अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करना पड़ रहा है जबकि अन्य क्षेत्रों में पत्रकारों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है ।