डोईवाला /देहरादून-
पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार नागपाल ने राज्य सरकार से मांग कि की इस कोरोना काल में राज्य के एपीएल उपभोक्ताओं को 20 _20 किलो गेहूं ,चावल ,चीनी व रिफाइंड ऑयल दे ,एपीएल कार्ड धारक गरीब लोग ही हैं इनके सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है अभी कुछ दिन पूर्व ही राज्य सरकार ने गेहूं ,चावल इनको देने की बात कही थी परंतु अभी तक इस ओर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है सरकार से हम तत्काल मांग करते हैं कि इस पर तत्काल कार्यवाही करें और इन्हें राशन उपलब्ध कराएं ।
दूसरा राशन विक्रेताओं की दुकानों पर सैनिटाइजेशन किया जाए उन्हें भी पीपी किट दिया जाए, मास्क व सैनिटाइजर भी राज्य सरकार उपलब्ध करवाएं क्योंकि रोज हजारों लोग राशन की दुकानों पर राशन के लिए आ रहे हैं ऐसे में विक्रेताओं और जनता के बचाव हेतु यह सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जानी चाहिए ।
दूसरा बैंक व निजी वित्त संस्थाओं द्वारा ऋणी व्यक्ति को परेशान किया जा रहा है ऋण वसूली के लिए बैंक लगातार लोगों पर दबाव बना रहे हैं जब लॉकडाउन लगा हुआ है और काम धंधा सब चौपट हो गया है ऐसे में ऋण की वापसी संभव नहीं है लोग अपना पेट भरे या ऋण वापस करें इस परेशानी को बैंकों को समझना चाहिए और वसूली के लिए अनावश्यक दबाव नहीं बनाना चाहिए ,सरकार बैंकों व निजी वित्त संस्थाओं को तत्काल जनहित में निर्देशित करे कि वह अनावश्यक दबाव ना बनाएं ।
तीसरा सरकार से हम यह मांग करते हैं कि कोरोना के लिए और जांच केंद्र बनाए जाएं क्योंकि हर जगह सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं ऐसे में महामारी के फैलने का खतरा और बढ़ गया है जनता गर्मी में खड़े होने को मजबूर है जनता के बैठने व पेयजल की व्यवस्था भी राज्य सरकार को करनी चाहिए।
इसके अलावा सरकार द्वारा चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी गई लेकिन इससे जुड़े परिवहन व्यवसाय के लोगों के हितों के लिए कोई विचार नहीं किया गया जबकि सरकार वाहन स्वामियों से पूरा रोड टैक्स वसूल रही है जबकि वाहन घरों में खड़े हैं सरकार को चाहिए कि इन वाहनों का रोड टैक्स माफ किया जाए और इंश्योरेंस में भी छूट प्रदान की जाए।