डोईवाला -
डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (बायट) के तत्वधान में सीआरपीएफ अकादमी गुरुग्राम के 61-61 के दो बेच कुल 122 असिस्टेंट कमांडर प्रशिक्षणार्थियों का साहसिक जोखिम तथा आपदाओं से निपटने हेतु प्रशिक्षण का समापन आज पूरा हो गया।
यह प्रशिक्षण 5 अप्रेल से 17 अप्रेल 2021 तक चला जिसमें आज के बदलते परिवेश में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने में उत्कृष्ट और निपुण बनाने एवं अदम्य साहस एवं संकल्पित मनोबल को उच्च स्तर पर लाने हेतु किया गया था ताकि यह प्रशिक्षणार्थी स्वयं अपने अधीनस्थ के साथ किसी भी प्राकृतिक आपदा एवं चुनौतियों का निपुणता से डटकर सामना कर सकें।
इस प्रशिक्षण में तीन महिला प्रशिक्षण अधिकारी भी शामिल थी जो पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर प्रशिक्षण ले रही थी जो कि महिला सशक्तिकरण एवं उनकी भागीदारी को दर्शाता है।
संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनिंग के तीन पहलुओं (हवा,पानी,जमीन) में साहसिक प्रशिक्षण दिया गया जिसमे व्हाइट वाटर राफ्टिंग, मरीन ड्राइव, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइंबिंग,कॉन्फिडेंस जम्प,पैरा मोटरिंग,रेस्क्यू ऑपरेशन के तरीके,माउंटेन बाइकिंग, विभिन्न नदियों को पार करने के तरीके आदि की ट्रेनिंग दी गई।
साथ ही कमांडर महेश कुमार नेगी ने एडवेंचर ट्रेनिंग का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की ।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा एडवेंचर तथा रेस्क्यू के गुर सिखाए जाते हैं ताकि कठिन सेवा परिस्थितियों का देश में होने वाली किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा जैसे केदारनाथ त्रासदी, जम्मू एंड कश्मीर त्रासदी, केरला में आई सुनामी जैसी आपातकालीन त्रासदी जिनमें की हजारों लोगों ने अपनी जान गवाई के बचाव एवं राहत कार्यो हेतु काफी कारगर साबित हो और अधिक से अधिक जनमानस को बचाया जा सके।
श्री नेगी ने बताया कि साहसिक कार्य में मनोबल बढ़ जाता है एवं एक नई ऊर्जा का आभास होता है जो एक हर सैनिक के लिए बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम के समापन अवसर में मुख्य रूप से कमांडेंट महेश कुमार नेगी, द्वितीय कमान अधिकारी सुनील सोलंकी आरएन भाटी डिप्टी कमांडेंट, दिनेश चौहान डिप्टी कमांडेंट, मनोज सुंद्रियाल पीके जोशी एसके त्यागी पुनीत तोमर अरुण रतूड़ी पवन सिंह पवार उपेंद्र यादव मेडिकल ऑफिसर एवं सीआरपीएफ अकादमी गुरुग्राम से आए अधिकारी कमांडेंट जयकुमार द्वितीय कमान अधिकारी अमित चौधरी अन्य इंस्ट्रक्टर आदि उपस्थित थे