देहरादून/डोईवाला- मंहगाई, ओवर रेटिंग, अधिक स्टॉक करने की शिकायतों का सज्ञान लेते हुए पूर्ति विभाग व बाट तथा माप विभाग द्वारा सयुक्त रूप से जनपद के शहरी क्षेत्र में छापेमारी की गईं l
टीम ने कारगी, बंजारावाला, मोथरोवाला छेत्र में छापेमारी कर छेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया l
दुकानों पर रेट लिस्ट, मूल्य से अधिक वसूलने, बाट तथा माप के अभिलेख प्रस्तुत न करने पर कार्यवाही की गई l विभाग की हुई अचानक कार्रवाई से और रेटिंग करने वालों में हड़कंप मचा रहा।
विभाग द्वारा उक्त क्षेत्र में कुल ३४ दुकानो का निरीक्षण किया गया जिसमें कमिया पाई जाने पर सात दुकानों का मौके पर चालान किया गया l
आपको बता दें कि हमारे द्वारा पूर्व में महंगाई ओवररेटिंग की खबर को प्रकाशित किया गया था और बताया गया था कि किस तरह आम जनता को इस कोरोना काल में भी कुछ लोगों द्वारा महंगाई कर लूटने का काम किया जा रहा है इससे आम जनता काफी परेशान थी । मामले का संज्ञान लेकर जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी के निर्देश पर टीम गठित की गई और कार्यवाही की गई है।
टीम मे वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय विभुति जुयाल, अमित कुमार निरीक्षक व अन्य मौजूद रहे l
पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल द्वारा बताया गया की इस आपदा की घड़ी में दुकानदारों को लोगों की मदद करनी चाहिए ना कि महंगा सामान बेचकर जनता को परेशान करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि महंगाई ओवर रेटिंग के खिलाफ रोज इस तरह की औचक कार्यवाही की जायेगी उन्होंने अपील की सिर्फ जरूरत के अनुसार ही खरीदारी करे व घर पर स्टॉक करने से बचे lसामान की किसी भी तरह की कोई कमी नही है।