डोईवाला
कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए साफ-सफाई सैनिटाइजेशन साफ़ पानी की व्यवस्था के लिए हर कोई प्रयासरत है नगरीय क्षेत्रों में तमाम तरह की व्यवस्थाएं इन सुविधाओं के संचालन के लिए बनाई गई हैं परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था कम ही रह पाती हैं।
लेकिन यदि आपका चुना हुआ जनप्रतिनिधि अच्छा हो तो समस्याएं काफी हद तक कम हो जाती हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं डोईवाला विधानसभा की रानीपोखरी ग्राम पंचायत के बारे में जहां तमाम तरह की सुविधाएं पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिससे कि यहां के निवासियों को बाहर दर दर न भटकना पड़े और यह सब हो पाया है रानीपोखरी ग्राम पंचायत के युवा ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी की पहल पर ।
जिनके कारण ग्राम पंचायत से संबंधित सभी दस्तावेज ऑनलाइन पंचायत घर से ग्रामीणों को मिल पाते हैं तो वही आधार कार्ड की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को आधार सेंटर भी पंचायत घर में ही खोल कर उन्होंने एक बड़ी राहत ग्रामीणों को दी है इसके अलावा पंचायत घर में आने वाले व मुख्य बाजार में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए पंचायत घर के बाहर शीतल व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी ग्राम प्रधान द्वारा की गई है इसी के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्राम प्रधान द्वारा मोर्चा संभालते हुए ग्राम पंचायत में अपने स्तर से सैनिटाइजेशन का कार्य भी कराया जा रहा है तो वही वह खुद ही प्रचार वाहन में एलाउंसमेंट के जरिए ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे हैं और बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सामाजिक दूरी व मास्क पहनने की अपील भी ग्रामीणों से कर रहे हैं जिससे कि ग्राम पंचायत के निवासियों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके और रानीपोखरी ग्राम पंचायत एक आदर्श ग्राम पंचायत बनी रहे। तो वही ग्राम प्रधान के इन कार्यों से आम जनता भी बेहद खुश है और उन्हें गर्व है कि उन्होंने ऐसे युवा कर्मठ ग्राम प्रधान को अपना मत देकर चुना है।