पेयजल किल्लत से जूझ रहे डोईवाला विधानसभा के पर्वतीय गांव

 डोईवाला

डोईवाला विधानसभा अंर्तगत ग्राम सभा कुड़ियाल  थानों कंडोगल में पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है ग्राम सभा में पेयजल के मुख्य स्रोत में पानी कम हो जाने से हजारों की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ा है तो वहीं ग्रामीण अब स्वंय के खर्च पर टैंकरों के भरोसे ही पानी की आपूर्ति कर रहे हैं लेकिन मध्यम परिवार के होने के कारण टैंकरों में खर्च होने वाला व्यय अधिक होने के कारण उसे उठाने में सक्षम नहीं है जिस कारण पानी की काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है ।


तो वही पेयजल विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और पर्वतीय क्षेत्र  होने के कारण काफी दूर से विषम परिस्थितियों में पानी लाना पड़ रहा है ।

क्षेत्र पंचायत सदस्य नीतू खत्री ने बताया कि काफी समय से पानी की दिक्कत है जिस कारण लोगों को खुद के खर्चे पर टैंकर मंगाकर पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है।

 सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल कृषाली ने कहा विभाग पेयजल किल्लत  को लेकर  गंभीर  नही जिस कारण आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं खोज  पाया है जिस कारण गर्मियों के दिनों में लोगों को पानी की दिक्कत झेलनी पड़ रही है ।

स्थानीय ग्रामीण रमेश हटवाल ने बताया कि यदि जल संस्थान पानी की आपूर्ति नहीं दे सकता तो उसे  पानी का बिल लेने का भी कोई अधिकार नहीं है उन्होंने जल्द से जल्द पेयजल की किल्लत के समाधान की मांग जल संस्थान के अधिकारियों से की है मौके पर  नीरज रावत ,क्षेत्र पंचायत सदस्य नीतू खत्री सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल कृषाली रमेश हटवाल नीता खत्री सुनीता कृषाली अमर सिंह खत्री ललित बिष्ट अजय बहुगुणा आदि मौजूद रहे।