डोईवाला
भानियावाला में खुले शराब के ठेके के विरोध में अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना रुख साफ करते हुए शराब ठेके का विरोध किया है।
प्रदेश सह संयोजक भाजपा उत्तराखंड रविंद्र बेलवाल ने कहा कि जो विदेशी मदिरा की दुकान डोई वाला नगर क्षेत्र से भानियावाला हाईवे के पास शिफ्ट की जा रही है, यह बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि यहां पर लोगों की आवाजाही रहती है थोड़ी नजदीकी में स्कूल है ,धार्मिक स्थल है जो तर्कसंगत नहीं है। इसलिए प्रशासन से अपील की जाती है कि उक्त संबंध में न्याय उचित कार्रवाई करें। जिससे क्षेत्रवासियों को न्याय मिल सके। विरोध करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कोठारी रोहित बडोला , गौरव राणा ,अंशुमान रतूड़ी आदि ।