डोईवाला
डोईवाला स्थित शराब के ठेके को भानियावाला में आबादी क्षेत्र के पास स्थानांतरण के विरोध में आज भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने ठेके के बाहर प्रदर्शन कर ठेका बंद कराया महिलाओं का गुस्सा देखते हुए ठेका संचालन करने वालो ने भी चुपचाप निकलने में ही अपनी भलाई समझी हालांकि कोई विवाद ना हो इसको लेकर भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा क्षेत्रीय महिलाओं ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताते हुए कहा कि ठेके को आबादी क्षेत्र से दूर स्थानांतरित किया जाना चाहिए क्योंकि जहां पर ठेका स्थानांतरण किया गया है वह क्षेत्र भानियावाला के प्रतिष्ठित स्कूलों के मुख्य मार्ग हैं साथ ही ठेके के बाहर मुख्य मार्ग काफी संकरा है और काफी दुर्घटनाएं इस मार्ग पर हो चुकी है ।
उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष केन्द्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि शराब के ठेके को जानबूझकर हठधर्मिता अपनाकर ठेके को भानियावाला तिराहे के समीप खोला गया है जिसका ग्रामीण विरोध करते हैं अगर 2 दिनों के भीतर इस ठेके को नहीं हटाया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
स्थानीय सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि आबादी क्षेत्र में ठेका खोलना न्याय उचित नहीं है इससे शांतिप्रिय भानियावाला क्षेत्र में माहौल खराब होगा और यहां असामाजिक तत्वों का बोलबाला रहेगा।
उत्तराखंड क्रांति दल के युवा पूर्व अध्यक्ष प्रमोद डोभाल ने कहा कि सरकार को शराब ठेकों की बजाए बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कार्य करना चाहिए आज घरों में पानी की किल्लत हो रही है लेकिन सरकार पानी की बजाए घरों के पास शराब की दुकानें खोलकर लोगों का उपहास उड़ाने का कार्य कर रही है । जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।
प्रदर्शन के दौरान यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल बाली करण यादव अभिषेक जयसवाल, निर्मला भट्ट, तारा देवी , बीना देवी, जी एस गुसाईं, धर्म वीर गुसाईं, , अवतार सिंह, अरविंद बिष्ट, अनदीप सिंह नेगी, जय जोशी, सुबोध नौटियाल, पंकज नौडियाल, सार्थक सेमवाल , ओम उपाध्याय, राम वर्मा,सुरुचि सेमवाल, दीपा देवी, कमला नौटियाल, मोहन जारा खान, प्रीति ,शाहिदा खातून , किरण, पुष्पा चौहान, उर्मिला, कविता, रुकमणी जोशी, माखी देवी, आनंदी बर्थवाल, मधु गुसाईं, शोभा कुमाई, पार्वती देवी, सुलोचना कुमार, अहिल्या, कांति देवी, उषा चौहान, शबनम अली सहित सैकडों महिलाएं और पुरुष शामिल थे।