सिचाई के पानी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री से मिले किसान, मिली राहत

डोईवाला - ग्रामसभा कालूवाला से जौलीग्रांट में सिंचाई नहर पूर्ण रूप से  सूखने के कारण सिंचाई की समस्या विकराल रूप ले चुकी है जिसको लेकर पूर्व में किसानों ने बैठक कर जिलाधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराया था जिसमें अधिकारियों द्वारा समस्या के समाधान का भरोसा भी दिलाया गया था लेकिन हर सुख जाने के पश्चात पानी की व्यवस्था ना होने से किसानों की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई थी


 जिससे कि किसानों की कई हेक्टेयर भूमि को पानी ना मिलने के कारण किसानों की फसल चौपट हो रही है ।

कालूवाला के ग्राम प्रधान पंकज रावत ने बताया कि सिंचाई का पानी न मिलने के कारण सैकड़ों बीघा फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई थी किसान काफी चिंतित और परेशान थे और काफी समय से सिंचाई के पानी को नहर में पहुंचाने के लिए अधिकारियों वह जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे।

 इसी को लेकर कालूवाला व जौलीग्रांट के किसान पूर्व मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक  त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले और अपनी समस्या बताई किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए  पूर्व मुख्यमंत्री  ने तुरंत किसानों के लिए पंपिंग सेट व पाइप की व्यवस्था करवाई किसानों के प्रयास व पूर्व मुख्यमंत्री  के सहयोग से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है इसके लिए सभी किसानो ने  पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व धन्यवाद प्रकट किया है। तो वहीं फिलहाल किसानों ने भी पंप के माध्यम से नदी से पानी नहर में पहुंचाना शुरू कर दिया है।

 पूर्व मुख्यमंत्री  से मिलकर किसानों की समस्याओं के समाधान करने के लिए मिलने वालों में ग्राम प्रधान पंकज रावत भूपाल सिंह धर्म सिंह कृषाली शिव सिंह कृषाली सुरेंद्र सिंह भरत सिंह चमन सिंह आदि थे।

तो वही अपर सहायक अभियंता कुशवंत सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा  फिलहाल सिंचाई की व्यवस्था के लिए बंधा बनाकर नहर में पानी पहुंचाया जाएगा उसके बाद कट ऑफ वॉल के निर्माण के लिए भी मंजूरी मिलने के बाद कार्य किया जाएगा जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।