डोईवाला
देर रात लच्छीवाला के जंगलों के बीच में गुर्जरों के डेरे में लगी पुराल में आग मैं अभी तक पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका है पूरी रात भर से 3 फायर सर्विस की गाड़ियां निरंतर आग बुझाने का कार्य कर रही है जिस पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है आग लगने के कारणों का पूर्ण रूप से पता नहीं चल पाया है लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार आग साजिशन लगाई गई है स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग पांच से छह लाख की पुराल आग से जलकर खाक हो चुकी है जंगल के बीचो बीच लगी आग पर फायर सर्विस एवं पुलिस की मुस्तैदी के चलते कोई बड़ी घटना तो नहीं हो पाई जिससे आग जंगल में फेंलने से भी रुक गई।
जैसे ही वन गुर्जरों ने रात्रि को ही पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा को घटना की सूचना दी उसके बाद से उन्होंने तुरंत पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद फायर सर्विस व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर आग को आगे बढ़ने से रोक पाए।
पीड़ितों का हाल जानने के लिए आज पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा उनके बीच पहुंचे और नुकसान का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए भी कहा है। मौके पर मौजूद वन गुर्जरों के बताए अनुसार घटना घटने के कई घंटे बाद भी लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी के मौके पर ना आने को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की है।