वनों में आग लगाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

 डोईवाला

 उत्तराखंड में जहां हरे-भरे जंगलों में आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया हुआ है और वन विभाग के साथ-साथ सुरक्षा दस्ता भी इन आग पर काबू पाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं तो वही प्रदेश  में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी मानसिकता इन हरे-भरे पेड़ों को नुकसान पहुंचाने की रही है जो पेड़ हमें शुद्ध हवा दे रहे हैं फल सब्जियां भी दे रहे हैं आज इंसान उन्हीं पेड़ों का दुश्मन बन बैठा है सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पेड़ों को जलाने वाले लोगों  को ऐसी सजा दी जाए की आगे से कोई ऐसी गलती करने का विचार भी ना करें ।


ऐसा ही एक ताजा मामला लच्छीवाला रेंज डोईवाला मैं भी सामने आया है जहां पर आरक्षित वन क्षेत्र में आग लगाते हुए दो अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि आज दोपहर जब वन कर्मी गश्त पर थे तो दुल्हनी कक्ष नंबर चार  व छह में इरशाद पुत्र फुल्लू उम्र 45 वर्ष नवादा हरिपुर  जिला देहरादून व नौशाद पुत्र इरशाद उम्र 18 वर्ष नवादा हरीपुर जिला देहरादून आरक्षित वन क्षेत्र में आग लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं ।


वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अधीन वन अपराध पंजीकृत किया जा चुका है तथा कल सुबह प्रातः 10:00 बजे कोरोना आदि का मेडिकल जांच करवा कर इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 तो वही वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला घनानंद  उनियाल ने बताया कि वनों में आग लगाने की मंशा रखने वाले लोगों को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।