डोईवाला- नेचर पार्क लच्छीवाला में पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे और पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेकर जानकारी ली।
डोईवाला का लच्छीवाला नेचर वाटर पार्क अब बहुत जल्दी नए स्वरूप में पर्यटकों के सामने आने जा रहा है, पार्क में चल रहे तमाम कार्यों का निर्माण अंतिम दौर में है वन विभाग के अधिकारी पी के पात्रों की देखरेख में लच्छीवाला नेचर वाटर पार्क का सौंदर्य करण और आधुनिकरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के रूप में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पार्क के निर्माण का कार्य वन विभाग को दिया था जो अब पूरा होने जा रहा है आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लच्छीवाला के इस वाटर पार्क में पहुंचे और यहां चल रहे तमाम निर्माण कार्यों के साथ सेल्फी प्वाइंट वाटर पार्क बच्चों का झूला स्थल और म्यूजियम का निरीक्षण किया और वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब यह लच्छीवाला नेचर वाटर पार्क देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा यहां तमाम आधुनिक सुविधाओं को जुटाने के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति के भी दर्शन इस पार्क में होंगे तो वही बच्चों के मनोरंजन के लिए भी आधुनिक झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा म्यूजियम में उत्तराखंड की तमाम ऐतिहासिक चीजों के दर्शन भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
कुछ ही दिनों में लच्छीवाला का यह नेचर वाटर पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा लेकिन कोविड-19 को देखते हुए तमाम तरह की बंदिशें इस पार्क में लागू रहेंगी क्योंकि जिस तरह से कोरोना बेकाबू हो रहा है उसे देखते हुए दर्शकों की संख्या भी सीमित रहेगी वन विभाग के अधिकारियों की सराहना करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो टास्क अधिकारियों को दिया गया था वह उस पर खरा उतरे हैं वन प्रभाग के अधिकारी पी के पात्रों देहरादून वन प्रभाग के डीएफओ राजीव धीमान लच्छीवाला के रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल के साथ सभी की मेहनत से यह पार्क तैयार हो चुका है। बहुत जल्दी ही सूबे के मुख्यमंत्री से इस पार्क का लोकार्पण कराया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री खेमपाल सिंह, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, महामंत्री पंकज शर्मा, सभासद रोहित छेत्री उम्मेद नेगी के साथ लच्छी वाला वन क्षेत्र अधिकारी घन्नानंद उनियाल के साथ तमाम लोग उपस्थित थे।