डोईवाला - कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए डोईवाला पुलिस ने भी अब सक्रियता बढ़ा दी है जिसके क्रम में रात्रि कर्फ्यू के सख्ताई से पालन के लिए पुलिस उपाधीक्षक सर्किल सदर अनुज कुमार द्वारा डोईवाला चौक पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला सूर्यभूषण सिंह नेगी एवं व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत तथा समस्त चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में रात्रि ड्यूटी पर नियुक्त उप निरीक्षक/समस्त चीता पुलिस एवं गश्त पर नियुक्त कर्मचारीगणों की मीटिंग ली गई ।
मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सभी उच्चाधिकारियों द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों से अवगत कराकर दिये गये निर्देशों का व SOP के अनुसार दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी से उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी की गई । तथा सभी को कोविड -19 की बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सभी को मास्क का प्रयोग करने व सैनेटाईजर करने तथा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही सर्वप्रथम अपना बचाव करने हेतु अवगत कराया गया तथा चीता मोबाईल व थाने से बाहर क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले कर्मगणों को पीपीई किट पहनने व मास्क /सैनेटाईजर/ फेस शील्ड का प्रयोग करने तथा चीता कर्मगणों को चीता मोटर साईकिल को सैनेटाईजर करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना कार्यालय/थाना परिसर को नियमित रूप से सैनेटाईजर करने हेतु निर्देशित किया गया ।
साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।