डोईवाला- डोईवाला के राजीव नगर में आज कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बदहाल स्वास्थ्य सेवाए, कोरोना काल मे बदहाल व्यवस्था के विरोध में आज भाजपा सरकार का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि आज सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है आज मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नसीब नहीं हो रहे हैं महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है आम आदमी के रोजगार समाप्त है और सरकार उन्हें राहत देने की बजाय महंगाई कर लूटने का काम कर रही है।
ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भारत भूषण कौशल ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से चल रहै कोरोना महामारी की मार झेल रही आम जनता को सरकार राहत देने में नाकाम साबित हुई है। आज कोरोना मरीजों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है।
सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार के नेता खुद तो कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं बंगाल समेत चुनावी प्रदेशो में जमकर नियमों की अनदेखी की जा रही है लेकिन आम आदमी को परेशान किया जा रहा है आज बढ़ते कोरोना के प्रकोप में उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है।
पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भारत भूषण कौशल सभासद गौरव मल्होत्रा कांग्रेसी नेता नागेंद्र सिंह सुनील दत्त विमल गोला आरती वर्मा दीपक प्रजापति नवनीत प्रजापति अनुज कालरा चंद्रप्रकाश राहुल थापा रोहित रोबिन थापा पप्पू थापा रतन थापा आकाश थापा विकास रजत गुरु सेवक आदि मौजूद रहे।