जंगल मे आग जला रहे आरोपी फरार ,कार्यवाही की तैयारी में वन विभाग

डोईवाला: बुल्लावाला में राजाजी रिजर्व टाइगर के जंगल में पार्क स्टाफ ने गश्त के दौरान दो आरोपियों को आग लगाकर शहद निकालते हुए देख लिया. यह आरोपी जंगल के बीच में  शहद निकाल रहे थे. ओर इन्होंने आग जला रक्खी थी। 



पार्क स्टाफ ने एक आरोपी की पहचान कर ली है जबकि दूसरे का पता लगाया जा रहा है। दोनों आरोपी मौके का फायदा उठा कर भाग निकला. वहीं, मधुमक्खियों ने एक वनरक्षक को डंक मार दिया.जिसे अस्पताल ले जाया गया।



फॉरेस्टर ब्रह्मानंद सती ने बताया कि  जब वह पार्क क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उस समय जंगल में धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. जब वह मौके पर पहुंचे तो दो आरोपी आग लगाकर शहद निकाल रहे थे. पार्क स्टाफ को देखते हुए दोनों आरोपी भागने में सफल हों गये।जबकि  एक आरोपी की पहचान कर ली गयी है । आरोपी की पहचान अफजल पुत्र मोहम्मद हनीफ बुल्लावाला के रूप में हुई है. दूसरे आरोपी की पहचान की जा रही है.  ।



आरक्षी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर उड़ रही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका फायदा उठाकर दोनो आरोपी भाग निकले। इलाज के बाद ठीक होने के बाद डोईवाला कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर दी है.।तो वही वन विभाग  अपने स्तर से कार्यवाही की तैयारी में है।