डोईवाला
सामाजिक कार्यकर्ता एवं वन्य जीव प्रेमी महिपाल सिंह कृषाली ने थानाध्यक्ष रानीपोखरी को ज्ञापन देते हुए थानों न्याय पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रेडी/ ठेली /फेरी/ कबाड़ीयो की ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के पुनः बढ़ते मामलों को देखते हुए यह लोग क्षेत्र में बिना आईडी व सत्यापन के घूम रहे हैं जिससे कि क्षेत्र के ग्रामीणों में इसके प्रति नाराजगी है कई बार मना करने के बाद भी यह लोग बदल बदल कर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन भर घूमते रहते हैं । उन्होंने पुलिस से इन लोगों की आवाजाही ग्रामीण क्षेत्रों पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही सत्यापन करने की मांग की है।