यूकेडी ने डोईवाला मे किया घाट आंदोलनकारियों का स्वागत

डोईवाला-

उत्तराखंड क्रांति दल डोईवाला की टीम ने आज घाट से देहरादून के तरफ पदयात्रा कर रहे नंदप्रयाग घाट के आंदोलनकारियों की डोईवाला में आगवानी की तथा डोईवाला के दुर्गा चौक में उन्हे रात्रि पड़ाव के लिए अनुरोध किया। जिस पर नंदप्रयाग घाट के सभी आंदोलनकारियों ने डोईवाला में अपना रात्रि पड़ाव डाल दिया।



यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल आंदोलनकारियों के साथ है।


 गौरतलब है कि नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ लेन यानी 9 मीटर चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारी देहरादून "चलो सरकार के पास" पद यात्रा निकाल रहे हैं।


 आंदोलन के 4 महीने पूरे होने पर घाट से देहरादून तक यह 254 किलोमीटर लंबी पदयात्रा है।


 आदोलन कारी लक्ष्मण राणा और चरण सिंह नेगी ने बताया कि आदोलन का आज ग्यारहवां दिन है। इस संबंध मे सरकार की घोषणा को उन्होंने लाॅलीपाप बताया।


 उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल जी, प्रमोद डोभाल, अभिषेक बहुगुणा ,सीमा रावत, संदीप नेगी, जेएस गुसाईं, अवतार सिंह आदि उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता शामिल थे।