डोईवाला - गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आज दोपहर शुगर मील डोईवाला का निरीक्षण किया व खामियों को लेकर मील अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए।
निरिक्षण के दौरान भाजपा नेताओं ने मंत्री के सामने कई समस्याएं रखी, जिसमे मुख्य रूप में मिल से उड़ने वाली खोई से रिहायशी इलाकों में हो रहने वाले लोगों को हो रही समस्या से निजात दिलाने की बात कही।
चर्चाओं में रहने वाली डोईवाला शुगर मील में 3 दिन पहले खोई में आगजनी की घटना हुई थी। हालांकि आग पर तो काबू पा लिया गया था, पर इस घटना से मील प्रशासन को काफी नुकसान हुआ था। इससे मील प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे थे।
साथ ही आसपास रहने वाले लोग भी उड़ने वाली खोई की शिकायत भी लगातार सरकार से कर रहे थे, जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री ने मौके पर पहुंच, शीघ्र समस्या के समाधान के आदेश मील अधिकारियों को दिए।
इस दौरान गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि शुगर मिल मैं सबसे बड़ी समस्या उड़ने वाली खोई को लेकर थी, जिसके समाधान के आदेश मील प्रशासन को दे दिए गए हैं, और घाटे में चल रही सरकारी मील की जांच बात करते हुवे दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही कहा कि अगले साल पेराई सत्र के शुरू होने से पहले मील का आधुनिकरण किया जायेगा, ताकि मील को घाटे से उबरने के साथ ही नई तकनीकी पर काम किया जा सके।
साथ ही मंत्री ने कहा कि जब प्राइवेट मिल घाटे में नहीं रहती है तो सरकारी मिल में ही घाटा क्यों होता है इसकी भी जांच कराई जाएगी और इसमें जो भी अधिकारी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही से सरकार पीछे नहीं हटेगी ।गन्ना सेन्टर पर किसानों के गन्ने के कई -कई दिनों तक पड़े रहने पर मंत्री ने सेंटर से गन्ना ढुलाई करने वाले ट्रांसपोर्टर को बदलने की भी बात कही और कहा कि अच्छा काम करने वाले लोगो को वरीयता देंगे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से पूर्व राज्यमंत्री करन वोहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल जिला ,मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, पंकज शर्मा, मनवर नेगी, वेद प्रकाश कंडवाल, संजीव सैनी, सुशील जायसवाल, कोमल कनौजिया, प्रवीन कन्नौजिया, सुषमा चौधरी, पुरुषोत्तम डोभाल, विपिन कोठारी,पंकज बहुगुणा रविंदर बेलवाल, विक्रम नेगी मनमोहन नौटियाल,नरेंद्र नेगी सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता व शुगर मिल के कर्मचारी मौजूद थे