नंदप्रयाग घाट आंदोलनकारियों की मांगें जायज - हेमा पुरोहित

डोईवाला / बालावाला - पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी  हेमा पुरोहित के नेतृत्व में आज हर्रावाला बालावाला डोईवाला के सामाजिक लोगो की टीम ने आज घाट से देहरादून के तरफ पदयात्रा कर रहे नंदप्रयाग घाट के आंदोलनकारियों की हर्रावाला में आगवानी कर उनका स्वागत किया व उनकी जायज मांगो को समर्थन दिया। 



पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित ने कहा कि उत्तराखंड की जनता आंदोलनकारियों के साथ है। और उनकी मांगों का समर्थन करती है।


 गौरतलब है कि नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ लेन यानी 9 मीटर चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारी देहरादून "चलो सरकार के पास" पद यात्रा निकाल रहे हैं।


 आंदोलन के 4 महीने पूरे होने पर घाट से देहरादून तक यह 254 किलोमीटर लंबी पदयात्रा है।


 आदोलन कारी लक्ष्मण राणा और चरण सिंह नेगी ने बताया कि आदोलन का आज 12वा दिन है। इस संबंध मे सरकार की घोषणा को उन्होंने लाॅलीपाप बताया।

स्वागत व समर्थन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा  पुरोहित अपणु पहाड़ अपनी संस्कृति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित पूर्व ग्रामप्रधान मूलचंद शीर्षवाल, ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा बबिता बिड़ला शालिनी चौधरी राजेश नॉटियाल ,दिग्विजय रावत सत्यम बिष्ट प्रवीण बिष्ट प्रवीण चौधरी ईशु मनोज बर्थवाल आदि मौजूद रहे।