डोईवाला
1 अप्रैल से नए शराब के ठेकों के आवंटन के बाद शराब के ठेकों की जगह बदलने का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है आपको बता दें कि डोईवाला शराब के ठेके को भानियावाला में मुख्य मार्ग के पास स्थानांतरित किया जा रहा है साथ ही रानीपोखरी के शराब ठेके की भी स्थानांतरण की कोशिशें चल रही हैं इसी को लेकर ग्रामीण भी अब मुखर होने लगे हैं तो वही शराब के ठेके के पक्षधरो ने भी अब मैनेजमेंट का खेल शुरू कर दिया है अब देखना यह होगा की आंदोलनरत ग्रामीण इस ठेके को अन्य स्थान पर स्थानांतरित होने से रोक पाते हैं या पक्षधर के मैनेजमेंट में फंसकर यह आंदोलन कुछ दिन चलकर फिर समाप्त हो जाएगा। लेकिन यह तय है कि अगर महिलाओं ने इस आंदोलन में सहभागिता की तो बड़ा आंदोलन होना तय है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह ठेका जहां पर स्थानांतरित किया जा रहा है वह ऋषिकेश का मुख्य राजमार्ग है और जिस जगह पर ठेका स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है उसके सामने काफी संकरा मार्ग है और काफी भीड़भाड़ इस जगह पर रहती है साथ ही क्षेत्र के दो प्रतिष्ठित स्कूलों का यह मुख्य मार्ग है ।
इसी के साथ इस ठेके के बगल में है महाकुंभ के दृष्टिगत फ्लाईओवर की दीवारों पर बनाए गए चार धाम की तस्वीरें दिखती हैं और यह ठेका कोई कमर्शियल जगह पर नहीं कृषि भूमि पर स्थापित किया जा रहा है ठेका स्थानांतरित होने के बाद से जहां भानियावाला तिराहे पर भारी वाहनों का दबाव देखने को मिलेगा तो वहीं इसके आसपास के क्षेत्रों में माहौल खराब होने का भी भय ग्रामीणों का बना हुआ है अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है ।