डोईवाला
तीन कृषि कानून को लेकर जहा लगातार किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलनरत है तो लगातार किसान राज्यो में महापंचायत कर रहे है, कुछ दिन पूर्व डोईवाला में भी एक महापंचायत का आयोजन हुआ था जिसमें कई हजार किसानों सम्मिलित हुए थे। जहां भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया था। जिससे स्थानीय किसान काफी उत्साहित हैं इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के गढ़वाल मंडल महामंत्री गुरिंदर सिंह बॉबी ने बताया कि 7 अप्रैल को पोंटा साहिब के हरिपुर टोहाना में एक बड़ी महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं पोंटा साहिब के किसान जगह-जगह पहुंचकर किसानों को पोंटा साहिब की महापंचायत में आने के लिए निवेदन कर रहे हैं इसी प्रकार आज पोंटा साहिब के किसान डोईवाला पहुंचे और किसानों को पोंटा साहिब की महापंचायत में आने के लिए आग्रह किया।
कार्यक्रम में युवा किसान सरदार गुरेन्दर सिंह बॉबी ने कहा कि यह किसानों की माँ-ज़मीन/ खेती से जुड़ा मुद्दा है और सभी किसान भाई/ माताए डोईवाला / उत्तराखंड से भारी संख्या बल में 7 अप्रैल को पोंटा साहिब कुच करेंगे।