पहाड़ पर बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट का ग्रामीणों ने किया भारी विरोध, हंगामा।

नरेन्द्र नगर-


  पहाड़ पर उद्योगों रोजगार परक सुविधाएं जुटाने की बजाए शहरों के अस्पताल की गंदगी के ट्रीटमेंट के लिए लगाए जा रहे हैं बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट  को लगाने से पहले ही गांव के बीचों बीच लगाने का  ग्राम सभा के ग्रामीणों ने खुलकर अधिकारियों के सामने भारी विरोध जताया है ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह प्लांट यहा लगाया गया तो ग्रामीण किसी भी स्तर तक इसके विरोध में जा सकते हैं।



  आपको बता दें कि मेसर्स भारत एनवायनरमेंटल सॉल्यूशन द्वारा ग्राम कोडारना तहसील नरेंद्र नगर में संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार व्यवस्था के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति के संबंध में आज अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एसडीएम नरेंद्र नगर एवं पर्यावरण अधिकारियों की उपस्थिति में सुनवाई कार्यक्रम रखी गई जिसमें ग्रामीणों ने गांव में लगने वाले बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट का खुलकर विरोध कर दिया है।


 मौके पर महिलाओं का भी भारी विरोध देखने को मिला।



 ग्रामीण राकेश थपलियाल का कहना है कि इस प्लांट के लगने से गांव की शांति व्यवस्था, पीने का पानी और यहां आने वाला पर्यटन व्यवसाय पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगा इस प्लांट से यहां के ग्रामीणों को नुकसान ही नुकसान है फिर भी यदि यह प्लांट यहां लगाया गया तो ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे।



ग्रामीण महिला देवेश्वरी भट्ट ने कहा कि यह प्लांट हमारी लाशों के ऊपर से गुजर कर ही बनेगा। इसके लगने से ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं है  सभी इसके विरोध में है।


एडीएम टिहरी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि  आज जनसुनवाई में जो लोगों की तरफ से सुझाव आए हैं उनको हमारे व पर्यावरण विभाग द्वारा शासन को भेजा जाएगा जिसके बाद शासन स्तर से ही इस प्लांट के संबंध में दिशा निर्देश मिलेंगे।


 जनसुनवाई कार्यक्रम में एडीएम टिहरी शिवचरण दिवेदी, एसडीएम नरेंद्र नगर युक्ता मिश्रा, पर्यावरण विभाग अधिकारी सुंदर सिंह चौहान ,थाना प्रभारी प्रदीप पंत, ग्राम प्रधान सुनीता भट्ट, राकेश थपलियाल, हिमांशु भट्ट किशोरीलाल भट्ट, आशीष कुमार भट्ट, संजय थपलियाल ,,देवेश्वरी भट्ट सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे