डोईवाला
आज मां ज्वाला कीर्तन मंडली द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ फूलों से होली खेली गई ।कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
कीर्तन मंडली की अध्यक्ष रीना चौहान के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित करने में आशा सेमवाल, गीता बहुगुणा, सुमति ,गीता भंडारी, सुनीता पवार , सीमा अस्वाल ,मंजू पयाल नो सहयोग किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कुसुम सिद्धू ,कुसुम जोशी, लक्ष्मी सजवान ,ममता न्याल, सुमन लता डोईवाला मंडल अध्यक्ष भाजपा विनय कंडवाल सभासद ईश्वर रोथान, हंस फाउंडेशन से राणा जी, ज्योति सजवान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों द्वारा होली के लोक गीतों में नृत्य किया गया वह होली के गीत गाय गए और फूलों द्वारा होली खेली गई